फेडरल एजेंट बनकर घूम रहा था ISI का जाासूस, अमेरिका ने पकड़कर जेल भेजा; पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती

वाशिंगटन
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच उसकी खूफिया एजेंसी आईएसआई को इंटरनेशनल बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। संघीय एजेंट होने का स्वांग रचने वाले दो आरोपियों में से एक ने पाकस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ संबंध होने का दावा किया है और उसके पास पाकिस्तान एवं ईरान की यात्रा करने से संबंधित वीजा भी हैं। संघीय अभियोजक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खबर है कि दो व्यक्तियों ने खुद को अमेरिका के फेडरल एजेंटों के रूप में बताते हुए यू.एस. सीक्रेट सर्विस एजेंटों को मुफ्त अपार्टमेंट और अन्य गिफ्ट दिए। जिन एजेंटों को इन लोगों ने गिफ्ट दिए उनमें से एक ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी (राष्ट्रपति की पत्नी) की सुरक्षा डिटेल पर काम किया है।

बुधवार को एरियन ताहिरजादेह (40) और हैदर अली (35) को गिरफ्तार किया था। एफबीआई ने दक्षिणपूर्व वाशिंगटन में एक लक्जरी अपार्टमेंट पर छापा मारा था, जहां ये दोनों ठहरे थे और वे अमेरिकी सेक्रेट सर्विस एजेंट एवं अधिकारियों को मुफ्त अपार्टमेंट एवं अन्य उपहार की पेशकश कर रहे थे।
 

गुरुवार को अदालत में पेश होने के दौरान, सहायक अमेरिकी अटॉर्नी जोशुआ रोथस्टीन ने कहा कि अली ने गवाहों को बताया था कि वह पाकिस्तान में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी से संबद्ध था और उसके पास पाकिस्तान और ईरान के कई वीजा थे। उसके कई महीने बाद अभियोजकों को लगने लगा कि वह अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों का स्वांग रचने लगा है। रोथ्सटीन ने कहा कि अभियोजकों को विश्वास हो गया कि ये दोनों अमेरिकी संघीय एजेंसी के कृपापात्र बनने एवं उनके साथ एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं जो अमेरिका के रक्षा समुदाय में काम करते हैं।

Exit mobile version