मिस्र में पुलिस पर हुए हमले की इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

काहिरा । मिस्र के स्वेज नहर के किनारे स्थित इस्माइलिया शहर में एक पुलिस चौकी पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। उक्त हमले में तीन पुलिसकर्मियों सहित कम से कम चार व्यक्ति मारे गए थे। आतंकी संगठन ने शनिवार देर रात अपनी अमाक समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में हमले का दावा किया। 
यह हमला शुक्रवार दोपहर उस समय हुआ जब हथियारबंद आतंकवादियों ने इस्माइलिया में पुलिस पर गोलियां चलाईं। हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। हताहतों की संख्या संबंधी अस्पताल के एक दस्तावेज के अनुसार मृतकों में तीन पुलिस अधिकारी और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। सरकारी टेलीविज़न ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों में से एक को मार गिराया। मिस्र वर्षों से सिनाई प्रायद्वीप के उत्तरी हिस्से में इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह से जूझ रहा है।

Exit mobile version