इजराइल, अर्जेटीना संयुक्त चिकित्सा, हरित ऊर्जा अनुसंधान को देंगे फंड

जेरूसलम| इजरायल और अर्जेटीना संयुक्त रूप से चिकित्सा और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में पांच अनुसंधान परियोजनाओं को प्रायोजित करेंगे। इजरायल के नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

मंत्रालय की प्रवक्ता हिला अलोनी ओहयोन ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि दोनों देशों के प्रमुख संस्थानों के शोधकर्ता अनुसंधान परियोजनाओं में हिस्सा लेंगे।

मंत्रालय ने नोट किया कि संयुक्त रूप से वैज्ञानिक अनुसंधान को निधि देने के लिए इजराइल और लैटिन अमेरिकी देश के बीच यह पहला सहयोग है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अनुसंधान विषय रेटिना की उम्र बढ़ने की शुरुआती पहचान, एक एंटिफंगल फेफड़ों की दवा के एनकैप्सुलेशन और गैर-इनवेसिव कैंसर डायग्नोस्टिक्स से लेकर लिथियम-आधारित बैटरी कोशिकाओं को तेजी से चार्ज करने और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों के लिए आयन एक्सचेंज झिल्ली के विकास तक हैं।