अमेरिका को तबाह कर रहे जो बाइडेन, नरक में जा रहा हमारा देश: डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा प्रेसिडेंट जो बाइडेन पर देश को तबाह करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का प्रशासन अमेरिका को तबाह कर रहा है। ट्रंप ने ओहियो में आयोजित रैली में कहा, "सच यह है कि चुनाव में धांधली हुई, और चोरी हुई। अब हमारे देश को तबाह किया जा रहा है। हमारा देश तबाह हो रहा है, हमारा देश नरक में जा रहा है। हमने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।" ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जुड़ी कुछ अजीबोगरीब घटनाओं को याद करते हुए उनका मजाक उड़ाया। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे पास अभी एक राष्ट्रपति है, जिसे बिल्कुल पता नहीं है कि आखिर क्या हो रहा है। वह हवा से हाथ मिला रहा है, वह हतप्रभ होकर घूम रहा है और ईस्टर खरगोश से आदेश ले रहा है।"

'पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के लिए बाइडेन जिम्मेदार'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बाइडेन यह सब कर रहे हैं जबकि (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन परमाणु हथियारों और दुनिया को नष्ट करने के बारे में बात करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रशासन अमेरिका में पेट्रोल की उच्च कीमतों और रिकॉर्ड मुद्रास्फीति के लिए जिम्मेदार है।
 
ट्रंप ने फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के दिए संकेत
कुछ दिनों पहले ट्रंप ने कहा था कि वह फिर से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में रैली में अपने समर्थकों से कहा, "सच्चाई यह है कि मैं दो बार दौड़ा, मैं दो बार जीता, मैंने पहली बार की तुलना में दूसरी बार बहुत बेहतर किया। और अब हमें इसे फिर से करना पड़ सकता है। क्या यहां कोई है जो मुझे फिर से दौड़ते देखना चाहेगा?"