लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को दी बधाई

ब्रिटिश पीएम चुने जाने के 45 दिन बाद इस्तीफा देने वाली लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को शुभकामनाएं दी हैं। निवर्तमान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ट्रस ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने अंतिम संबोधन में अपने उत्तराधिकारी ऋषि सुनक के लिए 'हर सफलता' की कामना की। सुनक ने मंगलवार को उस समय इतिहास रच दिया, जब उन्हें महाराजा चार्ल्स तृतीय ने भारतीय मूल का पहला ब्रिटिश प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इससे पहले उन्हें दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था।

ट्रस ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपने के लिए बकिंघम पैलेस गईं थीं। इस मौके पर ट्रस के पति ह्यूग ओ लेरी और उनकी दो बेटियां भी साथ थीं। सबसे कम समय तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं ट्रस ने अपना कार्यकाल इन उम्मीदों के साथ समाप्त किया कि देश का उज्ज्वल भविष्य सामने है। महाराजा के साथ उनकी मुलाकात के तुरंत बाद सुनक महाराजा से मिले। ट्रस ने कहा, "मैं अपने देश की बेहतरी के लिए ऋषि सुनक को हर सफलता मिलने की कामना करती हूं।"

Exit mobile version