वॉशिंगटन म्यूजिक कॉन्सर्ट में फायरिंग कई जख्मी

वॉशिंगटन

 
अमेरिका फिर गोलीबारी की घटना से दहल गया है. इसबारी गोलीबारी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से बस तीन किलोमीटर दूर हुई है. इसमें एक पुलिसवाले समेत कई लोग जख्मी हुए हैं. गोलीबारी की यह घटना एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हुई. यह कॉन्सर्ट Juneteenth सेलिब्रेशन के लिए हो रहा था. गोलीबारी की घटना 14th और U Street इलाके में हुई है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिसवाले समेत कुल चार लोगों को गोली लगी है. इलाके में भीड़ थी, इसलिए पुलिसवाले ने वहां गोली नहीं चलाई थी. घायलों में 15 साल का एक लड़का भी है.

अमेरिका में ऐसी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसको लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा था कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए ऐसे हथियारों को बैन किया जाना चाहिए. बाइडेन आने वाले दिनों में बंदूक खरीदने की उम्र 18 साल के बढ़ाकर 21 साल भी कर सकते हैं.