न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल ने दी दस्तक

ऑकलैंड
दुनियाभर में नए साल 2022 ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में नए साल 2022 की शुरुआत हो गई है. कोरोना वायरस खतरे के बीच दुनियाभर के कई देशों में अब भी नए साल का स्वागत हो रहा है, जबकि ऑकलैंड में जब घड़ी में स्थानीय समयानुसार आधी रात हुई, तब लोग नए साल के जश्न में डूब गए. इस दौरान, लोगों ने जमकर आतिशबाजियां कीं.
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया गया. वहीं, भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया में नए साल की शुरुआत होती है.

Exit mobile version