नीदरलैंड के सांसद का नूपुर शर्मा को मिला साथ, बोले- कुछ भी गलत नहीं कहा, मांफी मांगने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली
पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद विवाद जारी है। इस बीच नीदरलैंड के प्रतिनिधि सभा के सदस्य और पार्टी फॉर फ्रीडम, नीदरलैंड के चेयरमैन गीर्ट विल्डर्स नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। सांसद गीर्ट विल्डर्स का बयान सुर्ख़ियों में है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत को इस्लामिक देशों से माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है।

भारत माफी क्यों मांग रहा है?
एक ट्वीट में गीर्ट विल्डर्स ने कहा है कि तुष्टीकरण कभी काम नहीं अता है। यह सिर्फ चीजों को और खराब करेगा। इसलिए भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से डरो मत। आजादी के लिए खड़े हो जाओ और अपने नेता नूपुर शर्मा का बचाव करने में गर्व और दृढ़ रहो, जिन्होंने मोहम्मद के बारे में सच बोला था। उन्होंने आगे कहा है कि यह हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामी देश भारतीय नेता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए नाराज हैं। उन्होंने वास्तव में आयशा से शादी की थी, जब वह छह साल की थी। भारत माफी क्यों मांग रहा है?

गीर्ट विल्डर्स को जान से मारने की धमकी?
सांसद गीर्ट विल्डर्स दक्षिणपंथी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद के नाम पर मुझे हर दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। धमकी देने से कुछ हासिल नहीं होने वाला क्योंकि मैं सच कहना बंद नहीं करूंगा।

बीजेपी ने नूपुर को किया निष्कासित
बता दें कि इस्लाम और पैगंबर को लेकर नूपुर ने ऐसा कुछ विवादित कह दिया था कि पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। बीजेपी ने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल को भी निष्कासित कर दिया है। बीजेपी ने यह कदम खाड़ी देशों द्वारा किए गए विरोध के बाद उठाया।