पाकिस्तान का आरोप अफगानिस्तान ने रिहायशी इलाकों में गोले दागे एक नागरिक की मौत 

कराची । पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच जारी सशस्‍त्र संघर्ष रुक नहीं रहा है। पाकिस्‍तान ने पड़ोसी देश पर रिहायशी इलाकों में गोले दागने का आरोप लगाया है। इसमें एक शख्‍स की मौत हुई हैं जबकि कई अन्‍य घायल बताए जा रहे हैं। दोनों देश एक-दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगा रहे हैं। 
बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के बीच हुए सशस्‍त्र संघर्ष में पाकिस्‍तान के 8 और अफगानिस्‍तान के 1 नागरिक की मौत हो गई थी। यह घटना पाकिस्‍तान के दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलोचिस्‍तान और दक्षिण अफगानिस्‍तान के कंधार प्रांत से लगती सीमा पर हुई थी।  अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच ताजा सशस्‍त्र संघर्ष में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद टकराव अभी भी जारी है। 

Exit mobile version