कश्मीर प्रीमियर लीग में विराट कोहली को आमंत्रित करेगा पाकिस्तान, शहबाज सरकार का नया पैंतरा

इस्लामाबाद
दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान के मुंह से अभी तक कश्मीर राग निकलना बंद नहीं हुआ है। पाकिस्तान की हालत ऐसी हो चुकी है, कि उसके पास ना घर चलाने के लिए पैसे बचे हैं और ना ही कर्ज चुकाने के लिए, ऊपर से देश में महंगाई ऐसी है, कि लोगों को पेट भरने के लिए दिन रात नाक रगड़ना पड़ता है, लेकिन कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी राग बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान ने कहा है कि, कश्मीर प्रीमियर लीग में वो भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को खेलने के लिए आमंत्रित करेगा।
 
विराट कोहली को आमंत्रण
पाकिस्तान ने कश्मीर प्रीमियर लीग में भारत के स्टार बल्लेबाज और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आमंत्रित करने का फैसला किया है। कश्मीर प्रीमियर लीग यानि केपीएल में विराट कोहली को आमंत्रित कर पाकिस्तान की कोशिश ना सिर्फ केपीएल का विस्तार करना है, बल्कि वो कश्मीर के मुद्दे पर राजनीति भी कर रहा है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को कश्मीर प्रीमियर लीग (केपीएल) का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करेगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर के महत्व और प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मेगा क्रिकेट आयोजन है।
 

एक अगस्त से केपीएल
आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले साल कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन शुरू करवाया था। हालांकि, इसका पहला सीजन ही बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था और क्रिकेट जगत का एक भी बड़ा खिलाड़ी केपीएल में खेलने के लिए नहीं गया था। वहीं, पाकिस्तान इस साल केपीएल का आयोजन 1 अगस्त से शुरू करवा रहा है और इसका फाइनल पाकिस्तान के 75 वें स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को खेला जाएगा। केपीएल अध्यक्ष आरिफ मलिक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोहली को लीग का हिस्सा बनने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया जाएगा। हालांकि केपीएल में खिलाड़ी या विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने का फैसला पूरी तरह से भारतीय क्रिकेटर पर निर्भर करेगा। बयान में कहा गया, "केपीएल दुनिया को शांति का संदेश दे रहा है। हम चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेटर लीग का हिस्सा बनें और क्रिकेट के जरिए दोनों पक्षों के तनाव को कम करने की कोशिश करें।"
 
कश्मीर पर पाकिस्तान का नया राग
केपीएल के प्रेसीडेंट मलिक के मुताबिक लीग का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराना है। मलिक ने कहा कि केपीएल की तैयारियां जोरों पर हैं और पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन का आयोजन मुजफ्फराबाद स्टेडियम में होगा। उन्होंने कहा कि, 'केपीएल के साथ, क्रिकेट प्रशंसकों को एक फैंटेसी लीग भी देखने को मिलेगी जिसमें मुजफ्फराबाद और श्रीनगर की टीमें एक-दूसरे के साथ खेलती नजर आएंगी। हम दोनों पक्षों के लोगों को एक साथ लाना चाहते हैं ताकि हम शांति का संदेश फैला सकें'। आपको बता दें कि, पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ की सरकार भी लगातार कश्मीर का राग अलाप रही है।
 
शहबाज शरीफ का कश्मीर राग
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही शहबाज शरीफ ने पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखी गई चिट्ठी के जवाब में कश्मीर का ही मुद्दा उठाया था। पाकिस्तान पीएम की ओर से पीएम मोदी को भेजे गए पत्र में शरीफ ने लिखा था कि, पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है। उन्होंने लिखा था कि, जम्मू-कश्मीर सहित सभी बकाया विवादों का शांतिपूर्ण समाधान आवश्यक है। शरीफ ने अपने पत्र में इस्लामाबाद को भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों का पक्षधर बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई संदेश भेजे जाने के बाद पाकिस्तान की पीएम शहबाज शरीफ की ओर से एक पत्र आया था।

 

Exit mobile version