बांग्लादेश में रातोंरात रिकॉर्ड 51.7% बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, महंगाई झेल रही जनता पर दोहरी मार

ढाका
बांग्लादेश सरकार ने बीती रात ईंधन की कीमतों में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। देश के इतिहास में फ्यूल के दाम में इसे सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर इस तरह दोहरी मार पड़ी है।  रात 12:00 बजे से लागू हुई नई कीमतों के अनुसार एक लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टका हो गई है, जो कि 89 टका की पिछली दर से 51.7 प्रतिशत अधिक है। बांग्लादेश में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 130 टका है, यानी कि बीती रात से इसमें 44 टका या फिर 51.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय बाजार का दिया हवाला
बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय ने फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम में हुई वृद्धि के चलते यह फैसला हुआ है। कम दाम पर ईंधन बेचने की वजह से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPC) को फरवरी से जुलाई के बीच 8,014.51 टका का नुकसान हुआ है।
 
'भारत समेत कई देश पहले ही बढ़ा चुके कीमत'
मंत्रालय की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में फ्यूल की कीमत बढ़ने से भारत समेत कई देश पहले ही यह फैसला ले चुके हैं। कोलाकाता में एक लीटर डीजल 22 मई से ही 92.76 रुपये (114.09 टका) और पेट्रोल प्रति लीटर 106.03 रुपये (130.42 टका) में बेचा जा रहा है। कल तक बांग्लादेश में पेट्रोल 34.09 टका और डीजल 44.42 टका सस्ता था।