उल्फ क्रिस्टर्सन को स्वीडन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

सोमवार को स्वीडन की संसद ने उल्फ क्रिस्टर्सन को देश का नया प्रधानमंत्री चुना। स्वीडिश संसद रिक्सडैग के 176 सदस्यों ने उनके पक्ष में मतदान किया, जबकि 173 ने खिलाफ।स्वीडन में मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम क्रिस्टर्सन के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं। मोदी ने कहा, 'स्वीडन के अगले प्रधानमंत्री चुने जाने पर उल्फ क्रिस्टर्सन को बधाई। मैं अपनी बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।' क्रिस्टर्सन मॉडरेट पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी और लिबरल के साथ तीन-पक्षीय गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे।