न्यूयॉर्क
रेसलिंग की दुनिया से पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने वाली 49 वर्षीय टैमी लिन एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आतंकवादी धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने अमेरिका के न्यू जर्सी से टैमी लिन को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, 49 वर्षीय लिन को पुलिस ने आतंकवादी धमकी देने के साथ ही साथ पुलिस को चकमा देने, सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने व अवैध हथियार रखने जैसे आरोप में गिरफ्तार किया है।
WWE रिंग में छाई थी लिन
WWE स्टार्स का एडल्ट इंडस्ट्री से पुराना नाता रहा है। टैमी लिन भी रिंग में सनी के नाम से जानी जाती थीं, लेकिन उन्होंने रिंग छोड़कर पोर्न इंडस्ट्री की तरफ कदम रखा। अधिकारियों का कहना है कि टैमी पर आरोप सही पाए जाते हैं तो उनको तीन से पांच साल की जेल की सजा हो सकती है।
विवादों से रहा है पुराना नाता
यह पहला मौका नहीं है जब टैमी लिन विवादों में घिरी हैं। इससे पहले 2019 में उन्हें गैरकानूनी तरीके ड्राइविंग का दोषी पाया गया था। अगल-अलग मामलों में उनकी छह बार गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले वह आठ महीने जेल की हवा भी खा चुकी हैं।