वॉशिंगटन
अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर रोज जिस तरह से लाखों मामले सामने आ रहे हैं उसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। सोमवार को अमेरिका में सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं जोकि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड भी है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अमेरिका में एक दिन के भीतर 10 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। रविवार को अमेरिका में कोरोना के तकरीबन 5.9 लाख मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को यह आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया। कोरोना के रिकॉर्ड मामलों की वजह से अमेरिका में स्कूल, कॉलेज वगैरह बंद हैं, कई विमान भी रद्द कर दिए गए हैं।
अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से कई स्कूलों ने अपनी छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है, कई स्कूलों ने फिर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी है। वहीं कुछ स्कूलों में व्यक्तिगत क्लास जल रही है। वहीं रविवार को अमेरिका की 4000 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था। ये घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट दोनों हैं। वहीं रविवार को 4519 विमानों की उड़ान में देरी हुई। अमेरिका में 30 दिसंबर को 5.8 लाख कोरोना के मामले सामने आए थे। उसके बाद से लगातार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अमेरिका के साथ यूरोप के कई देशों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जबकि भारत में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते कई प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू, साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया जा रहा है।