रुसी सेना ने ईरानी ड्रोन से कीव पर फिर हमले किए 

कीव । राजधानी कीव में सोमवार तड़के ड्रोन द्वारा फिर हमले किए गए। यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। कीव में 3 दिन पहले भी इसतरह के हमले किए गए थे। कीव अधिकारियों ने जंग की शुरुआत के बाद से कीव पर हुआ अभी तक का सबसे बड़ा हमला बताया है। कीव शहर के प्रशासन ने बताया कि राजधानी के हवाई क्षेत्र में ईरान निर्मित 20 से अधिक ड्रोन दिखाई दिए जिसमें से कम से कम 15 को मार गिराया गया।
प्रशासन ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। ऊर्जा संरचनाओं को निशाना बनाकर सर्दियों में यूक्रेन के लोगों को परेशान करने के मकसद से रूस कीव सहित अन्य स्थानों पर ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है। रूस ने राजधानी कीव पर हमले किए थे। देश भर में कई दर्जन मिसाइलें दागी गईं जिससे व्यापक स्तर बिजली आपूर्ति बाधित हुई।