कीव
अधिकांश रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के मारियुपोल के प्रमुख बंदरगाह शहर को छोड़ दिया है। पेंटागन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के इर्द-गिर्द मौजूद ज्यादातर रूसी बल क्षेत्र छोड़कर उत्तर की तरफ बढ़ गए हैं। अमेरिका ने दावा किया कि मारियुपोल और उसके आसपास अब दो सामरिक टुकड़ियों के बराबर या लगभग 2,000 रूसी सैनिक ही रह गए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मारियुपोल पर रूस के हवाई हमले अब भी जारी हैं, लेकिन रूसी बलों को क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल करने में कोई खास सफलता नहीं मिली है और मुख्य लड़ाई पूर्वी डोनबास इलाके में केंद्रित है। किर्बी ने कहा कि नौ मई का दिन करीब आने के बावजूद उन्हें रूस की कार्रवाई और गति में कोई अंतर नजर नहीं आया है।
रूस नौ मई यानी द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर तत्कालीन सोविय संघ की जीत की तारीख को विजय दिवस के रूप में मनाता है। बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नौ मई को लाल चौक पर पारंपरिक सैन्य परेड में अपने संबोधन से पहले यूक्रेन में कोई बड़ी कामयाबी दर्ज करना चाहते हैं। किर्बी ने बताया कि अमेरिका का अब भी यही आकलन है कि रूसी सेना निर्धारित लक्ष्य से पीछे है और डोनबास में अपनी उम्मीद के हिसाब से प्रगति नहीं कर पा रही है।
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि संघर्ष के 70 से अधिक दिनों में, मास्को ने 400 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों पर हमला किया। जेलेंस्की ने अपने रात के संबोधन में कहा, "यदि आप सिर्फ चिकित्सा बुनियादी ढांचे पर विचार करते हैं, तो आज की तरह रूसी सैनिकों ने लगभग 400 स्वास्थ्य संस्थानों को नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया है जिनमें, अस्पताल, प्रसूति वार्ड, आउट पेशेंट क्लीनिक शामिल हैं।"
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार रात राष्ट्र के नाम दिए अपने वीडियो संबोधन में देश के उन हिस्सों में दवाओं और चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी का जिक्र किया, जो रूस के नियंत्रण में हैं। जेलेंस्की ने कहा कि उन इलाकों में कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए इलाज की सुविधा लगभग पूरी तरह से नदारद है, जबकि मधुमेह के मरीजों के लिए ‘इंसुलिन’ या तो उपलब्ध नहीं है या फिर उसे हासिल करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने ‘एंटीबायोटिक्स’ की आपूर्ति में भी भारी कमी का दावा किया।