मारियूपोल
यूक्रेन की सरकार की ओर से शनिवार को बड़ा बयान सामने आया। कहा कि रूसी सैनिकों ने मारियूपोल के बाहरी इलाकों में कब्जा कर लिया है। शनिवार सुबह से रूसी सेना का मारियूपोल समेत कई शहरों में हवाई हमला जारी था।
रूस और यूक्रेन के बीच जंग को आज 17 दिन हो गए हैं। यूक्रेन सरकार ने अपने बयान में कहा कि रूसी सेना ने मारियूपोल के बाहरी इलाके में पूर्वी हिस्से पर कब्जा कर लिया है। रूसी सेना अब यूक्रेन में निर्णायक जंग लड़ रही है। रूसी सेना के तेवरों से स्पष्ट है कि युद्ध ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है।
जानकारी ये भी मिली है कि रूसी सेना शनिवार सुबह से यूक्रेन की धरती पर तीन कोनों से टूट पड़ा है। राजधानी कीव, मारियूपोल और खारकीव समेत कई इलाकों में हवाई हमले कर रहा है। मायकोलाइव में रूसी सेना ने कैंसर अस्पताल में बम गिराया। गनीमत ये रही कि कोई मानवीय नुकसान नहीं हुआ।