कवरत्ती
मुस्लिम बहुल लक्षद्वीप में स्कूली छात्रों के लिए अब शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश नहीं रहेगा। लक्षद्वीप शिक्षा विभाग ने एक नया कैलेंडर जारी किया है, जिसमें यहां के स्कूलों के लिए शुक्रवार को कार्य दिवस और रविवार को अवकाश घोषित किया गया है। इस फैसले से धार्मिक आधार पर छात्रों के दशकों पुराने विशेषाधिकार को समाप्त कर दिया गया है।
लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल ने कहा कि करीब छग दशक पहले जब यहां छात्रों को शिक्षा के लिए स्कूल खुले थे तब से ही शुक्रवार को छुट्टी और शनिवार को आधे दिन का अवकाश हुआ करता था। उन्होंने कहा कि यह फैसला स्कूलों के किसी भी निकाय, जिला पंचायत या स्थानीय सांसद से चर्चा किए बगैर लिया गया है। लक्षद्वीप जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और काउंसलर पीपी अब्बास ने लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के सलाहकार को चिट्ठी लिखकर इस फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रशासन ने "संसाधनों का इष्टतम उपयोग और सीखने की प्रक्रिया की आवश्यक योजना" सुनिश्चित करने के लिए स्कूल के समय और नियमित स्कूल गतिविधियों को संशोधित किया है।