शोंडा राइम्स बोली- एलन की योजना, पर नहीं बोलना-सोचना, अलविदा ट्विटर

लॉस एंजिलिस । अमेरिका का मशहूर निर्माता शोंडा राइम्स ने अरबपति एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट का इस्तेमाल बंद कर देंगी। ग्रेज एनाटॉमी, स्कैंडल और ब्रिजर्टन जैसे प्रसिद्ध कार्यक्रमों की निर्माता राइम्स ने एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था कि मस्क द्वारा ट्विटर का 44 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किए जाने के बाद वह इस मंच का उपयोग नहींकरेंगी। नवंबर 2008 में ट्विटर से जुड़ने वाली राइम्स के साइट पर लगभग 19 लाख फॉलोअर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'एलन की जो भी योजना है, मुझे उसके बारे में नहीं बोलना-सोचना। अलविदा।' राइम्स से पहले 'दिस इज अस' के कार्यकारी निर्माता केन ओलिन और 'बिलियन्स' के मेजबान ब्रायन कोप्पेलमैन भी ट्विटर का इस्तेमाल बंद करने की घोषणा कर चुके हैं। गुरुवार को ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया था, 'पंछी आजाद हो गया है।'

Exit mobile version