ओहायो
अमेरिका के ओहायो में गोलीबारी की घटना सामने आई है, इस गोलीबारी में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमले के संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है, इसके पास हथियार है और यह काफी खतरनाक है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद अधिकारियों को यहां बुला लिया गया था। चीफ जॉन पोर्टर ने बताया कि चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है। चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि उन्हें 39 साल के संदिग्ध की तलाश है, जो एक गाड़ी पर सवार है, अगर किसी को उसकी जानकारी मिलती है तो वह उसके पास ना जाए, संभव है कि उसके पास अभी भी हथियार है और वह खतरनाक है।
पोर्टर ने बताया कि हमे ऐसा नहीं लगता है कि अब पड़ोसियों को किसी तरह का खतरा है, लेकिन अधिकारी इस इलाके में बने रहेंगे, अगर वह हमलावर वापस लौटता है। हालांकि पीड़ितों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। पोर्टर ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावर ने गोली क्यों चलाई। हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस खौफनाख घटना के पीछे कोई मंशा है या फिर हमलावर मानसिक विक्षिप्त है। पोर्टर ने कहा कि इस इलाके में इस तरह की घटना शायह ही कभी घटी है।