बर्फबारी आउट ऑफ कंट्रोल ! – 45 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा..

अमेरिका में लोगों पर कोरोना वायरस के साथ-साथ सर्दी ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। थरथर कपकपाने वाली कड़ाके की ठंड से देश में लोग जूझ रहे हैं। वहीं क्रिसमस की छुट्टियों से पहले गुरुवार को भारी हिमपात और जमा देने वाले तापमान के कारण कई अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दी गईं थी। इस ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बता दें कि आर्कटिक तूफान के कारण अमेरिका में अबतक कम से कम 34 व कनाडा में चार लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका के कई इलाकों में पारा माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। इस खौफनाक ठंड से बफैलो व न्यूयार्क शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बर्फीले तूफान के कारण रविवार को अमेरिका में 1,707 घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद करनी पड़ीं थी। ठंड के इस तांडव पर न्यूयार्क प्रांत के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, 'यह बफैलो के इतिहास का सबसे घातक बर्फीला तूफान है।'इसके अलावा, वर्मोंट, ओहियो, मिसौरी, विस्कांसिन, कंसास व कोलोराडो में भी तूफान के कारण लोगों की मौत की सूचना है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत स्थित मेरिट शहर की बर्फ से पटी सड़क पर एक बस फिसल गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई।

Exit mobile version