कोरोना के Omicron से पीड़ित मरीजों के लिए आई खास वैक्सीन, जानें इसमें क्या कुछ अलग है?

नई दिल्ली
दुनियाभर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल आने लगा है. इस बीच ब्रिटेन ने अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना की अपडेटेड वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. दावा है कि ये अपडेटेड वैक्सीन ओमिक्रॉन पर भी असरदार है. ब्रिटेन पहला देश बन गया है जिसने मॉडर्ना की अपडेटेड कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी है.

एक्सपर्ट पहले ही चेता चुके थे कि कोरोना की वैक्सीन को समय-समय पर अपडेट करने की जरूरत पड़ेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि समय के साथ इम्युनिटी भी कमजोर होने लगती है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

इसे ध्यान में रखते हुए मॉडर्ना ने ये वैक्सीन तैयार की है. मॉडर्ना का दावा है कि उनकी वैक्सीन ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.1 के साथ-साथ कोरोना के मूल स्ट्रेन के खिलाफ भी असरदार है. कोरोना का मूल स्ट्रेन यानी जो वायरस 2020 में फैला था. 2020 में वायरस फैलने के बाद इसके अलग-अलग वैरिएंट्स सामने आ चुके हैं. लिहाजा इन वैरिएंट्स से बचने के लिए अपडेटेड वैक्सीन जरूरी है.

कैसी है ये वैक्सीन?

बाकी वैक्सीन से कितनी खास?

कितनी सेफ है वैक्सीन?

क्या भारत में आएगी ये वैक्सीन?
केंद्र सरकार ने पिछले साल जून में मॉडर्ना की वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. सरकार ने भारतीय फार्मा कंपनी सिप्ला को वैक्सीन को इम्पोर्ट करने का लाइसेंस दिया था. लेकिन अभी तक मॉडर्ना भारतीय बाजार में नहीं आई है. भारत में बूस्टर डोज लगाई जाने लगी है. लेकिन इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये वैक्सीन भारत में आएगी या नहीं.

 

Exit mobile version