ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में मंदिर पर हमला

‎ब्रिसबेन । ऑस्ट्रेलिया में हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक मंदिर पर हमले की घटना हुई है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई। लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना में खालिस्तान समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है। दो महीने के भीतर ऑस्ट्रेलिया में किसी मंदिर में तोड़फोड़ की यह चौथी घटना है। इस घटना के बारे में जानकारी उस वक्त मिली जब श्रद्धालु सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार खालिस्तानी समर्थकों ने कथित तौर पर ब्रिसबेन के दक्षिण में बरबैंक में स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की। इससे पहले भी ब्रिसबेन में एक अन्य हिंदू मंदिर, गायत्री मंदिर को खालिस्तान चरमपंथियों से डराने-धमकाने वाले फोन आए थे। ये फोन पाकिस्तान के लाहौर शहर से किए गए थे। पाकिस्तान के लाहौर से की गई फोन कॉल कथित रूप से खालिस्तान समर्थकों ने किए थे। मंदिर के पास में ही रहने वाले रमेश कुमार ने बताया ‎कि मुझे पता है कि मेलबर्न के हिंदू मंदिरों में क्या हुआ है लेकिन इस नफरत का सामना करना अपने आप में एक बहुत ही दुखद अनुभव है।

Exit mobile version