पुलिस को बताया तो मालिक ने नौकरी से निकाला
चीन । एक ग्राहक ने रेस्टोरेंट में खाना खाया लेकिन बिल देने के बाद पर्स वहीं भूल गया। पर्स में 2 लाख रुपए से ज्यादा थे। जब उस पर्स पर एक सफाईकर्मी की नजर पड़ी तो उसने ईमानदारी दिखाते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया। मगर इस बात से रेस्टोरेंट का मैनेजर भड़क उठा और उसने सफाईकर्मी को नौकरी से निकाल दिया। अब सोशल मीडिया पर इस ईमानदार सफाईकर्मी के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं। मामला चीन का है। यहां के एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक, लियाओनिंग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में कस्टमर 2 लाख 35 हजार रुपये रेस्टोरेंट में भूल गया था. जब सांग नाम के सफाईकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो उसने रेस्टोरेंट के मैनेजर को इसकी जानकारी दी और स्थानीय पुलिस को मामले की रिपोर्ट करने का सुझाव दिया। लेकिन मैनेजर ने उसे डांट लगाते हुए कहा कि वो अपने काम से काम रखे।
सांग को लगा कि मैनेजर की नीयत पैसों को उसके मालिक को लौटाने की नहीं है। ऐसे में उसने खुद से इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इस बात से मैनेजर नाराज हो गया और सांग को नौकरी से निकाल दिया। रेस्टोरेंट मैनेजर ने सांग से कहा कि उसे सफाई कंपनी में अपने डायरेक्ट मैनेजर के साथ इस मामले को उठाना चाहिए जिसने उसे नौकरी पर रखा था। मैनेजर ने कहा- अगर आपका बॉस चाहता है कि मैं पुलिस बुलाऊं, तो मैं बुला लूंगा। इस मामले का तुमसे कोई लेना देना नहीं है।