रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे करोड़पति ने महिला वेटर को टिप में दिए 8 लाख डालर, छलक पड़े आंसू

मेलबोर्न । एक महिला वेटर उस समय हैरान रह गई, जब रेस्टोरेंट में खाना खाने आए एक करोड़पति ने उसे लाखों रुपये टिप के रूप में दे दिए। महिला वेटर को एक बारगी विश्‍वास नहीं हुआ। उसे 8 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप मिली थी। यह देख उसके आंसू छलक पड़े। महिला अब विदेश में छुट्टियां मनाने को लेकर प्‍लानिंग कर रही है। 
ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में स्थित रेस्‍टोरेंट में काम करने वाली लॉरेन ने बताया मुझे अब भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि लाखों रुपए की टिप मिली है। लॉरेन यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट हैं। लॉरेन ने टिप वाला बिल अब भी संभाल कर रखा है। बिल में दिख रहा है कि 42 हजार रुपए कीमत का खाना लिया गया और 8 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप दी। रेस्‍टोरेंट में मौजूद एक और महिला वेटर चार्लोट क्रो ने बताया  लॉरेन मेरे पास आईं और वह रो रही थीं। वह पूछ रही थी कि मैं क्‍या करुं? मैंने कोई गलती तो नहीं कर दी। लॉरेन ने 8 लाख रुपए की टिप के बारे में रेस्‍टोरेंट के मैनेजर को भी जानकारी दी। लॉरेन ने इस दौरान मैनेजर से यह बात भी पूछी- क्‍या ये टिप लेने की अनुमति है? लॉरेन ने कहा कि इतनी बड़ी टिप मिलने के बाद वह काफी खुश हैं। उन्‍हें काफी अच्‍छा लग रहा है। 
लॉरेन को बतौर टिप 8 लाख रुपए की राशि मिली, जिसमें से ढाई लाख रुपए की राशि अन्‍य कर्मचारियों में बांट दी गई। शेष राशि लॉरेन को मिली। लॉरेन ने कहा कि वह इस टिप के मिलने के बाद विदेश में छुट्टियां मनाने के बारे में सोच रही हैं। लॉरेन को टिप मिलने के बाद उनके सहकर्मी भी काफी खुश नजर आए.  रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि जिन लोगों ने लॉरेन को टिप दी, वे क्रिप्‍टो बिजनेसमैन थे। उनके पास करीब 10 अरब रुपए की प्रॉपर्टी है।