कीव/मॉस्को
पूर्वी यूक्रेन में काफी तनावपूर्ण हो चुके हालात के बीच अब आशंका इस बात की है, कि कभी भी यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई शुरू हो सकती है और रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है। खासकर कल जिस तरह से रूस ने परमाणु हथियारों के साथ युद्धाभ्यास किया है, उससे यूक्रेन काफी घबराया हुआ लगता है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति के सामने शांति का संदेश भेजा है और तनाव के बीच मिलने का आग्रह किया है।
यूक्रेन का शांति संदेश
यूक्रेन के ऊपर युद्ध से बचने का भारी प्रेशर है, लेकिन अब मामला हाथ से निकलता जा रहा है। खासकर पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों ने जिस तरह से हिंसा करना शुरू किया है, उसके बाद रूसी आक्रमण की संभावना काफी बन गई है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात करने और बातचीत के जरिए तनाव को टालने का आग्रह किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता है कि रूस के राष्ट्रपति और रूसी संघ का चाहता है, लिहाजा हमने हमने उनके सामने मुलाकात का प्रस्ताव रखा है।' यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ये प्रस्ताव म्यूनिख सिक्योरिटी क्रांफ्रेंस के दौरान रखी है, जिसमें अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद थीं।
रूस तय करे मुलाकात का कार्यक्रम
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि, चाहे तो रूस तय कर ले कि मुलाकात कहां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, 'यूक्रेन लगातार कूटनीतिक रास्ते के जरिए विवाद और तनाव का शांतिपूर्ण समाधान करना चाहता है।' हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर अभी तक रूस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मुलाकात का प्रस्ताव ऐसे वक्त में दिया है, जब पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोही नेताओं ने शनिवार को पूर्ण सैन्य लामबंदी के आदेश दिए हैं और विद्रोहियों के क्षेत्र से यूक्रेन के लोगों को निकालने की कोशिश तेजी के साथ शुरू हो गई है। वहीं, पश्चिमी देशों के तरफ से रूस पर धमकियों की बारिश की जा रही है।