न्यूजीलैंड में फिर से लौटा पर्यटन, ऑस्ट्रेलिया सहित तमाम देशों के पर्यटकों को मिली इजाजत

नई दिल्ली
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंदा अर्डर्न ने देश की सीमाओं को एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खोलने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 12 अप्रैल से जिन ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है वह न्यूजीलैंड आ सकते हैं जबकि बाकी के पर्यटक 1 मई से न्यूजीलैंड आ सकते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने ऐलान में कहा कि हमे अब यह निर्देश मिले हैं कि अब देश में सीमा को अगले चरण के लिए खोला जा सकता है और फिर से पर्यटकों का स्वागत किया जा सकता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और स्थायी निवासी अब 12 अप्रैल रात 11.59 बजे से न्यूजीलैंड आ सकते हैं, उन्हें आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं है। वहीं पूरी तरह से जिन लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है और जिन देशों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है वो 1 मई से न्यूजीलैंड आ सकते हैं। बता दें कि तकरीबन 60 देशों को न्यूजीलैंड ने वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दे रखी है, जिसमे कनाडा औ अमेरिका का भी नाम शामिल है।

Exit mobile version