लंदन
कोविड-19 के खिलाफ ज्यादातर यूरोपीय देश प्रतिबंधों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और ब्रिटेन सरकार ने फैसला किया है कि, आज से देश में आने वाले वो पर्यटक, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है, उनका कोविड टेस्ट नहीं किया जाएगा। ब्रिटिश सरकार ने 24 जनवरी को ये आदेश जारी किया था और कहा था कि, देश में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए ऐसे सभी यात्रियों के लिए सिर्फ एक पैसेंजर लोकेटर फॉर्म (पीएलएफ) को भरने की जरूरत होगी।
कोविड टेस्ट कराने की जरूरत नहीं
ब्रिटिश सरकार के बयान में कहा गया है कि, 'ऐसे यात्री, जिनके पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने के सबूत नहीं हैं, उन्हें अब सिर्फ 48 घंटे के अंदर का पीसीआर टेस्ट दिखाने की जरूरत होगी'। इसके साथ ही 3 फरवरी से ब्रिटेन में 12 से 15 साल आयुवर्ग के बच्चों को डिजिटल एनएचएस कोविड पास के जरिए अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या पूर्व मे कोविड पीड़ित होने की जानकारी दे सकेंगे। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि, इससे बच्चों और उनके परिवारों के लिए उन देशों की यात्रा करना आसान हो जाएगा, जिन्हें टीकाकरण की स्थिति और प्रवेश के लिए पूर्व संक्रमण के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है।
ब्रिटेन में तेज टीकाकरण
आपको बता दें कि, ब्रिटेन में कोविड 19 वैक्सीनेशन काफी तेजी से किया गया है और ब्रिटेन के परिवहन सचिव ग्रांट शाप्स ने पिछले महीने कहा था कि, "हमने सही समय पर सही फैसला किया और काफी तेजी से वैक्सीनेशन के लिए हम लोगों को शुक्रिया कहते हैं। हमने सभी टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए लगभग सभी कोविड -19 यात्रा प्रतिबंधों को सुरक्षित रूप से हटाने की अनुमति दी है।" कोविड -19 की शुरुआत के बाद से ब्रिटेन में एक करोड़ 80 लाख मामले रिपोर्ट किए गये हैं, जबकि, एक लाख 58 हजार 953 लोगों की जान कोविड संक्रमण से गई है। वहीं, ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हुआ और ब्रिटेन में गुरुवार को 66,638 मामले और 206 और मौतें दर्ज की गईं हैं।
क्वारंटाइन भी जल्द होगा खत्म
इसके साथ ही ब्रिटेन की सरकार जल्द ही क्वारंटाइन खत्म करने का फैसला ले सकती है और तमाम घरेलू प्रतिबंधों को भी खत्म करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश की संसद में बताया था कि, 'अगर हमें लगातार कोविड आंकड़े उत्साहजनक मिले, तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि, जल्द ही घरेलू प्रतिबंधों को खत्म कर सकते हैं।'