अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्सस ऑस्टिन कोरोना संक्रमित हुए

वॉशिंटन
अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना का जारी है। यहां हर रोज कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद के संक्रमित होने जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। लॉयड ने ट्वीट करके लिखा मैं आज सुबह कोरोना संक्रमित पाया गया हूं, मैंने घर पर छुट्टी के दौरान खुद का टेस्ट कराने के रिक्वेस्ट की थी। मेरे अंदर कोरोना के मामूली लक्षण हैं, लेकिन मैं डॉक्टरों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं।

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों में दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इसके बाज दुनियाभर के कई देशों में कोरोना प्रोटोकॉल सख्त हो गए हैं। भारत में भी कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लग गया जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

गौर करने वाली बात है कि जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए दुनियाभर में 3600 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। जिसमे से तकरीबन 50 फीसदी फ्लाइट्स अमेरिका की हैं जिन्हें रद्द किया गया है। अमेरिका की 2100 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है, ये वो फ्लाइट्स हैं जो अमेरिका के किसी दूसरे राज्य या फिर दूसरे देश जाने वाली थीं। यही नहीं 6400 फ्लाइट्स के समय को बदल दिया गया है और उन्हें आगे के लिए टाल दिया गया है। सबसे ज्यादा फ्लाइट स्काई वेस्ट और साउथ वेस्ट की रद्द की गई हैं। स्काई वेस्ट और साउथ वेस्ट की 400 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।