अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन एशिया यात्रा के दूसरे चरण में जापान पहुंचे

जापान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इन दिनों एशिया यात्रा पर हैं, जिसके दूसरे चरण में शनिवार को वह जापान पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन की यह पहली एशिया यात्रा है। बाइडन प्रशासन के इस अहम दौरे से अमेरिका के तमाम एशियाई दोस्तों को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन 24 मई को जापान में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन 2022 में भी शामिल होंगे। इससे पहले शुक्रवार को बाइडन दक्षिण कोरिया में थे। बिडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने इस यात्रा की जानकारी देते हुए, कहा कि अमेरिका की कोशिश है कि उत्तर कोरिया के साथ कूटनीति के जरिए और मजबूत रिश्ता बेहतर बनाया जा सके।