महिला जेलर ने कैदी को किया किस उसके साथ इंटीमेट हुईं नौकरी ने निकाला गया 

वाशिंगटन । एक महिला जेलर कैदी से दिल लगा बैठी। जेलर ने इसके बाद कानून तोड़कर कई काम को अंजाम दिया। इतना हीं नहीं महिला जेलर ने कैदी को किस किया उसके साथ इंटीमेट हुईं। कैदी ने महिला जेलर के मोबाइल फोन का जेल में रहते हुए यूज भी किया। अब महिला जेलर को नौकरी से निकाल दिया गया है। डिटेंशन ऑफिसर (जेलर) रहीं ब्रिटनी रोक्‍सेन वॉकर पर नारकोटिक्‍स शेड्यूल 2 गैरकानूनी तौर पर कैदी की मदद करने कैदी के साथ सेकेंड डिग्री सेक्‍सुअल मिसकंडक्‍ट के आरोप लगे हैं। पूर्व जेलर वॉकर ने कैदी ब्रायंट कीथ स्मिथ को जेल के अंदर मोबाइल फोन यूज करने के लिए दिया। वॉकर मोबाइल फोन को जेल के अंदर 7 अक्‍टूबर को गई थीं। 
शेरिफ स्‍टीव म्‍यूलर ने कहा कि कानून से जुड़े अधिकारी भी कानून से ऊपर नहीं हो सकते हैं। अगर कोई कानून तोड़ने की कोशिश करेगा तब उस छोड़ा नहीं जाएगा। म्‍यूलर ने कहा कि हम अपने स्‍टाफ को लगातार यह बात याद दिलाते रहते हैं कि कानून का हमें पालन करना होगा।