सीहोर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राज्य की सभी विद्युत कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर कैडर के रिक्त नियमित पदों पर भर्ती के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर कैडर के कुल 75 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर में रिक्त असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 5, असिस्टेंट इंजीनियर आईटी के 1, एमपी पॉवर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर में रिक्त असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 17, एमपी पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रांसमिशन के 3, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 12, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में असिस्टेंट इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन के 8, असिस्टेंट इंजीनियर आईटी के 2, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 5, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर में असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 9, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 1, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में असिस्टेंट इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन के 10 एवं असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 2 पद शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2023 से कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। इस संबंध में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, उम्र आदि अन्य जानकारियां कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर उपलब्ध हैं।