Army Agniveer Bharti Rally 2022: बिहार के 35 से ज्यादा जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन का मौका

 नई दिल्ली
 
Army Agniveer Bharti Rally 2022: बिहार के 35 से ज्यादा जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का शानदार मौका आया है। इंडियन आर्मी में अग्निपथ योजना के तहत हो रही अग्निवीरों की भर्ती के लिए बिहार के विभिन्न आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) ने ताजा नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन  रैलियों में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की भर्ती होगी। इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की भर्ती होगी। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2022 से शुरू हुई है। ऑनलाइन आवेदन 03 सितंबर तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

एआरओ गया
एआरओ गया (बिहार) ने अग्निवीर आर्मी रिक्रूमटमेंट रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये आवेदन joinindianarmy.nic.in पर जाकर 5 अगस्त 2022 से शुरू हो चुके हैं और ये 03 सितंबर तक किए जा सकेंगे। रैली 2 नवंबर से 15 नवंबर 2012 के बीच मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में होगी। इस रैली के एडमिट कार्ड वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 18 अक्टूबर 2022 के बाद से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस भर्ती रैली में अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के युवा हिस्सा लेंगे।
 
एआरओ दानापुर
एआरओ दानापुर (बिहार) ने अग्निवीर आर्मी रिक्रूमटमेंट रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन joinindianarmy.nic.in पर 5 अगस्त 2022 से 03 सितंबर तक चलेंगे। रैली 7 अकूटबर से 13 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। इस आयोजन दानापुर कैंट के चांदमरी, डिफेंस कॉलेज में रिक्रूटिंग जोन हेडक्वार्टर (बिहार और झारखंड) के रिक्रूटमेंट रैली ग्राउंड में होगा। इस भर्ती रैली में पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के युवा हिस्सा ले सकेंगे। रैली के एडमिट कार्ड वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से 18 सितंबर 2022 के बाद से डाउनलोड किए जा सकेंगे।