बीटेक, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी डिग्री वाले भी ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए लाइन में

बुलंदशहर

e-Shram Card : ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए पीएचडी और इंजीनियर भी लाइन में लगे हैं। जिले में 11.59 लाख से अधिक लोगों के ई-श्रम कार्ड ( e Shram Self Registration – register.eshram.gov.in ) बन चुके हैं। एक परिवार में यदि दस सदस्य हैं, तो सभी के ई-श्रम कार्ड बन गए हैं। कार्ड बनवाने के लिए साइबर कैफे और जन सेवा केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। अधिकांश लोग आवेदन के दौरान अपनी शैक्षणिक योग्यता तक नहीं भर रहे हैं।

शासन श्रम विभाग के माध्यम से लोगों के ई-श्रम कार्ड बनवा रहा है। कार्ड धारकों को एक-एक हजार रुपये दिए जाने हैं। इसमें कार्ड बनवाने के लिए जो गाइडलाइन जारी हुई है उसमें व्यक्ति की उम्र 18 से 59 साल होनी चाहिए और वह टैक्स न देता हो। जिले में कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक, पीएचडी डिग्री धारक भी कार्ड बनवाने की लाइन में हैं। श्रम विभाग के अनुसार जिले में अभी तक 11,59,552 महिला एवं पुरुषों के कार्ड बन चुके हैं। विभाग सभी वर्ग के लोगों द्वारा ई-श्रम कार्ड बनवाए जा रहे हैं। साइबर कैफे वाले भी एक कार्ड बनाने के 100-100 रुपये तक वसूल रहे हैं, जन सेवा केंद्र और साइबर कैफों पर लोगों की लाइन देखी जा सकती है।