CUET के चलते लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बदली प्रवेश परीक्षा की डेटशीट

 नई दिल्ली
 
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है। परीक्षा समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूटी) की तारीखों में हुए बदलाव की वजह से परीक्षा कार्यक्रम को बदला है ताकि आवेदन करने वाला कोई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित न हो।

बदले परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एलयू की प्रवेश परीक्षा अब 29 अगस्त से शुरू होकर चार सितम्बर तक दो पाली में होगी। प्रवेश परीक्षा के पहले दिन बीएलएड और डी फार्मा की परीक्षा होगी और आखिरी दिन चार सितम्बर को बीकॉम और बीकॉम आनर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। पूर्व में एलयू की प्रवेश परीक्षा 22 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रस्तावित थी।

– 2 पाली में विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराएगा
– 4 सितम्बर तक होगा प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन
– आवेदन करने वाला कोई छात्र छूटे नहीं, इसलिए बदली गई तिथि
– 11:30 से एक और शाम चार से 5:30 बजे तक होगी परीक्षा

CUET PG 2022: सितंबर महीने में इन तारीखों में होगी परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल

विश्वविद्यालय का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम
29 अगस्त बीएलएड- 11:30 से एक बजे तक
29 अगस्त डीफार्म- शाम चार से 5:30 बजे तक
30 अगस्त बीजेएमसी- 11:30 से एक बजे तक
30 अगस्त बीवीए-बीएफए -शाम चार से 5:30 बजे तक
31 अगस्त बीएससी बायोलॉजी- 11:30 से एक बजे
31 अगस्त बीएससी एग्रीकल्चर-शाम चार से 5:30 तक
एक सितम्बर बीए- 11:30 से एक बजे तक
दो सितम्बर बीएससी गणित- 11:30 से एक बजे तक
दो सितम्बर बीसीए- शाम चार से 5:30 बजे तक
तीन सितम्बर एलएलबी पांच वर्षीय-11:30 से एक बजे
तीन सितम्बर बीबीए- शाम चार से 5.30 बजे तक
चार सितम्बर बीकॉम- 11:30 से एक बजे तक
चार सितम्बर बीकॉम आनर्स- शाम चार से 5:30 बजे तक
बीएससी एग्रीकल्चर परिणाम जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीसीए कम्प्यूटर छठे सेमेस्टर, बीएससी एग्रीकल्चर आठवें सेमेस्टर एवं बीएएमएस का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि विवि की वेबसाइट पर तीनों पाठ्यक्रमों के परिणाम अपलोड हैं।

भाषा विवि: एमबीए, एमसीए, बीटेक, एमटेक के लिए प्रवेश परीक्षा 14 को

भाषा विवि में एमबीए, एमसीए, बीटेक और एमटेक में प्रवेश परीक्षा 14 अगस्त को होगी। कुलपति प्रो. एनबी सिंह कहा कि 50 फीसदी सीटे प्रवेश परीक्षा से भरी जाएंगी और बाकी पर एकेटीयू की काउंसलिंग होगी।