
नई दिल्ली
एमपी बोर्ड के सभी स्कूलों की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स को शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इच्छुक सभी वद्यिार्थी 6 फरवरी 2022 तक तय विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित शुल्क 900 रुपये और विलंब शुल्क 10 हज़ार रुपये तय किया है। तय तिथि के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।
एमपी बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने वाली है जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 17 फरवरी से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शुरू होगी। कक्षा 10, 12 की थ्योरी परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी और 20 मार्च, 2022 को समाप्त होगी और कक्षा 10, 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 31 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएगी।