बीसीईसीईबी ने बुधवार को पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल काउंसिलिंग 2021 की तिथि में बदलाव किया है। अब सेकेंड काउंसिलिंग के तहत नामांकन 19 फरवरी से शुरू होगा। सीट मैट्रिक्स 18 फरवरी को और सेकेंड राउंड का रिजल्ट 16 फरवरी को जारी होेगा। छात्र 17 फरवरी तक फ्री एग्जिट ले सकते हैं। बीसीईसीईबी ने फॉर्मेसी, कृषि के साथ एमजीआईडीटी की बची हुई सीटों पर मॉपअप राउंड में शामिल होने के लिए छह फरवरी तक ऑनलाइन विलिंग्नेस फॉर्म भरने वाले छात्रों का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। ऑफलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 14 से19 फरवरी तक होगी।