वैश्य महासम्मेलन के नववर्ष कैलेंडर का विमोचन

( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल। ( अपनी खबर )

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश   द्वारा आगामी वर्ष 2022 का बहुरंगीय आकर्षक पंचाग कैलेंडर प्रकशित किया गया है।
 वैश्य महासम्मेलन के प्रवक्ता रूपेश गुप्ता ने अपनी खबर को बताया कि इस कैलेंडर में पंचाग के साथ  विभिन्न वैश्य घटकों के तीज- त्योहार , परम्पराओं की जानकारी है। इसमें वैश्य समाज के प्रदेश, जिला, तहसील स्तर के पदाधिकारियों का ब्यौरे का समावेश किया गया है।
इस कैलेंडर का विमोचन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने बरिष्ठ पत्रकार आत्मदीप की विशेष उपस्थिति में किया।
 इस अवसर पर श्री गुप्ता और श्री आत्मदीप द्वारा कैलेंडर प्रकाशन समिति की सराहना करते हुये सभी उपस्थित पदाधिकारियो से संगठन की सदस्यता बढ़ाने का आव्हान किया।
 कार्यकम में चन्द्रकुमार जैन, कैलाश विजयवर्गीय रतलामी, सूर्यकांत गुप्ता, वरूण कुदरिया गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल गोल्डन, प्रवीण कुदरिया गुप्ता, राकेश जैन अनुपम, जगप्रवेश गुप्ता, घनश्यामदास गुप्ता, अजय अग्रवाल, सन्तोष गुप्ता, राजेश जैन, ब्रजमोहन अग्रवाल, अखिल रेज, महेश सरावगी आदि उपस्थित थे।