
भिंड
मेहगांव की सब्जी मंडी में गुरुवार-शुक्रवार रात में अचानक आग लग गई। आग की लपटें एक दुकान से दूसरी दुकान तक होते हुए करीब 18 दुकानों तक पहुंच गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर मेहगांव पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। नगर परिषद के अधिकारियों को भी फायर बिग्रेड के इंतजाम के लिए मौके पर बुला लिया गया।
यहां बता दें, मेहगांव में मुरैना तिराहा स्थित सब्जी मंडी है।
सब्जी मंडी में व्यापारी रोजाना की तरह गुरुवार देर शाम अपनी दुकानें बंद कर घर गए थे। रात करीब 12:30 बजे मंडी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण स्थिति में पहुंच गई की आग की लपटें आसमान में करीब 40 से 50 फीट ऊपर तक जा रही हैं। आग की सूचना पर मेहगांव पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है। नगर परिषद की फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया गया है। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान पानी खत्म हो गया। अधिकारियों ने जिले की दूसरे नगरीय निकायों से भी फायर बिग्रेड की मदद मांगी। रात 1:10 तक सब्जी मंडी में आग की लपटें और बढ़ गई थीं। करीब 18 दुकान आग से जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
व्यापारियों को 12-12 हजार मिलेगा मुआवजा
आगजनी की घटना के बाद सुबह में मेहगांव एसडीएम वरुण कुमार अवस्थी राजस्व तहसीलदार और पटवारी के साथ सब्जी मंडी में पहुंचे। एसडीएम ने आदेश जारी किया है कि 18 दुकानदारों को मुआवजा राशि बारह-बारह हजार रुपए तत्काल दी जाएगी। जिसके लिए प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आगजनी के कारणों की जांच के लिए आदेश जारी किए गए हैं।