( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल। ( अपनी खबर) मध्यप्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में अब फिर से एक ही मैरिट सूची बनाई जाएगी ।
अनारक्षित वर्ग के साथ इसमें आरक्षित वर्ग को भी शामिल किया जाएगा ।
परीक्षा में कट आफ मार्क्स के बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को लिया जाएगा।
यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ विधायक जालमसिंह पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व की कांग्रेस नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार ने इसमें संशोधन कर आरक्षित वर्ग की सूची अलग से जारी करने का निर्णय लागू कर दिया था, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने बदल दिया है।
पूर्व मंत्री एवं नरसिंहपुर क्षेत्र के विधायक जालम सिंह पटेल ने अपनी खबर को बताया कि यह संशोधित नियम राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है।
इसके अनुसार प्रारंभिक परीक्षा से प्राप्ता अंकों के आधार पर विज्ञापित रिक्तियों के 20 ग्रुना की संख्या में वर्गवार अभ्यिर्थियों को इस शर्त पर मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा कि अभ्यथर्थियों ने उतने न्यूनतम उत्तीर्णांक अर्जित किए हों, जितने कि आयोग द्वारा विनिर्दिष्टी किए जाएं।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी अथ्ययर्थियों को भी, जो कट आफ अंकों के बराबर अंक प्राप्त करते हैं, मुख्य परीक्षा के लिए योग्य् घोषित किया जाएगा। राजपत्र के अनुसार सबसे पहले प्रारंभिक चरण में अनारक्षित वर्ग का कट आफ निर्धारित किया जाएगा। उसके बाद आरक्षित वर्ग उन लोगों का कट आफ घोषित होगा, जिन्होंने कट आफ से अधिक या बराबर अंक प्राप्ते किए हैं।
कट आफ अंक से कम अंक लाने वालों की सूची अलग से बनाई जाएगी, जिन्हें संबंधित वर्ग को देय शिथिलीकरण का लाभ लिया है।
यह राजपत्र 20 दिसंबर 21 को प्रकाशित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की केबिनेट ने 5 फरवरी 2020 को निर्णय लिया था कि राज्य् सेवा परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले आरक्षित वर्ग को अनारक्षित वर्ग के साथ समायोजित नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक मुख्य परीक्षा के समय यह नियम बदल दिया था।
इसमें आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की सूचियां अलग’अलग बनाने का प्रावधान कर दिया गया था।
इससे आरक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को बडा झटका लगा था।
सौ अंक वाले युवाओं को भी कम अंक वाली सूची वाले आरक्षित युवाओं के साथ शामिल किया जाने लगा था।
श्री पटेल के अनुसार अब प्रतिभाशाली युवाओं को मुख्या परीक्षा में मुख्य मैरिट सूची में स्थान मिल सकेगा। यह प्रदेश की भाजपा सरकार का आरक्षित वर्ग के लिए बडा उपहार है।