
( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल । ( अपनी खबर )
बच्चों के हक , अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को जनप्रिय बनाने के लिए लोककलाओं जैसे गीत , नाटक का भी उपयोग किया जा रहा है।
यह जानकारी सेव द चिल्ड्रन संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप नायर ने दी । उन्होंने अपनी खबर को बताया कि हमारी संस्था मध्य प्रदेश के धार, बड़वानी, भिंड और भोपाल जिले में कोविड जागरूकता एवं टीकाकरण हेतु विभिन्न माध्यमों से कार्य कर रही है ।
सेव द चिल्ड्रन द्वारा कोविड से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार रथ चलाए जा रहे है । रथ के साथ नाटक मंडली द्वारा कोविड के खतरों, कोविड से बचाव के तरीकों और कोविड टीकाकरण के बारे में जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है ।
सेव द चिल्ड्रन संस्था के टीकाकरण वाहन सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के सहयोग से घर घर जाकर लोगो को टीका लगाया जा रहा है।
हाल ही में सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा कोविड टीकाकरण मे सहयोग प्रदान करने हेतु 10 टीकाकरण वाहन एवं नाटक मंडली के साथ कोविड से बचाव हेतु प्रचार प्रसार के लिए 5 प्रचार रथ भोपाल में उपलब्ध कराए। इनको भोपाल कलेक्टर कलेक्टर
अविनाश लवानियाँ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री लवानिया ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना अब नए रूप में वापस आ रहा है ।
सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक दीपेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि लोगों को कोरोना के खतरों से बचने के उपायों के प्रति जागरूक करने एवं मोबाइल टीम के माध्यम से लोगों के घर घर दस्तक देकर टीकाकरण अभियान सेव द चिल्ड्रन संस्था के माध्यम से चलाया जा रहा है। सभी लोगों से मास्क लगाने और दूरी बनाकर कोरोना को हराने का संदेश दिया जा रहा है।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रभाकर तिवारी नें बताया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कोविड जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान मे सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा उक्त प्रचार रथ एवं टीकाकरण वाहन काफी मददगार होंगे इसके द्वारा हमारे अभियान को गति मिलेगी ।
कार्यक्रम के दौरान भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रभाकर तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी अर्बन डाॅ उपेन्द्र दुबे , जिला ग्रामीण टीकाकरण अधिकारी डाॅ कमलेश अहिरवार , सेव द चिल्ड्रन से देव राजपूत, नुक्कड़ नाटक टीमें उपस्थित रही।