भोपाल
एमपी बोर्ड के प्रवेश पत्र आज जारी । कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी के मध्य में शुरू होगी। इसके साथ ही प्रवेश पत्र और परीक्षा फार्म में छात्र अब 31 जनवरी तक सुधार कर सकेंगे। पीआरओ मुकेश मालवीय ने बताया कि इस साल वर्ष आंतरिक मूल्यांकन एंव प्रयोगिक परीक्षा में अंकों प्रविष्टि ऑनलाइन के माध्यम से ही की जाएगी।
आंतरिक एवं प्रयोगिक परीक्षा के लिए विषयवार OMR शीट संस्था प्राचार्य/केंद्राध्य के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी।
मंडल द्वारा वर्ष 2022 की परीक्षाओं के लिए छात्रों के प्रवेश 25 जनवरी तक ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
मंडल द्वारा जारी प्रवेश पत्र में किसी तरह की गलती है, तो उसे 31 जनवरी तक हर हाल में ऑनलाइन ठीक करा लें। इसके बाद किसी भी तरह का सुधार नहीं किया जाएगा।
फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 15 जनवरी तक
पहले 15 जनवरी अंतिम तारीख थी
10वीं-12वीं के छात्र को परीक्षा फॉर्म में सुधार का एक और मौका दिया है। पहले छात्रों को 15 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी गई थी।