भोपाल
देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी फिर से शुरू हो गई है। अगर आप बिना किसी रुकावट के 11वीं किस्त पाना चाहते है तो 31 मार्च 2022 तक इसे जरूर पूरा कर लें। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल में 11वीं किस्त के 2000 हजार रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते है, अगर KYC नहीं किया तो 11वीं किस्त अटक सकती है।
दरअसल, 1 जनवरी 2022 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana 1th Installment) की 10वीं किस्त जारी की थी। अब किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल 2022 में करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जा सकती है। किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) किए जा सकते है। लेकिन इसके पहले खाते में ई-केवायसी और राशन कार्ड नंबर भी अपडेट कर लें।
इसके अलावा दस्तावेज की पीडीएफ कॉपी बनाकर ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड करनी होगी। अगर आप पीएम किसान योजना के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आवेदक को राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना बेहद जरूरी होगा। चूंकि पीएम किसान की किस्तें तीन महीने के बाद यानी चार महीने में एक बार आती है और हाल ही में 10वीं किस्त जनवरी महीने के पहले सप्ताह में जारी की गई थी।
बता दे कि केंद्र की मोदी सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रुप में देती है यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में जारी की जाती है। अब तक 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। वही 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment) की 10वी किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
ऐसे चेक करें ताजा अपडेट
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई है।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी
- सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
- दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें
- अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
- अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।
इन नंबरों पर कर सकते है शिकायत
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in