12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

भोपाल

   संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह भोपाल में 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे। राज्यपाल युवा मतदाताओं को इपीक कार्ड का वितरण करेंगे। मतदान की अनिवार्यता विषय पर महाविद्यालय स्तर पर हुई निबंध प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र का एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र दिये जाएंगे। राज्यपाल द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जायेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जायेगा।   

 

Exit mobile version