कम्प्लीशन सर्टिफिकेट शिविर शुरू कर्मचारियों की बनाई गर्इं 14 टीमें

भोपाल
राजधानी में अवैध निर्माण की कंपाउंडिंग और बिल्डंग निर्माण के बाद कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए आज सोमवार से कॉलोनियों में शिविर लगाए जा रहे हैं। पहला शिविर आज मीनाल रेसीडेंसी में लगाया जा रहा है। बिल्डिंग परमिशन शाखा के इंजीनियरों व अन्य कर्मचारियों की 14 टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें अलग-अलग कॉलोनियों में शिविर लगा कर कंपाउंडिंग और कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन लेंगी और यथासंभव उनका मौके पर निराकरण भी होगा। हर टीम में सहायक यंत्री के साथ उपयंत्री, ट्रेसर, क्लर्क और सुपरवाइजर को शामिल गया गया है।