16 साल की किशोरी का अपहरण : घर से बिना बताए हुई गायब

जबलपुर
रांझी थाना अंतर्गत वंशकार मोहल्ला से शुक्रवार की रात एक 16 साल की नाबालिग घर से बिना बताए अचानक गायब हो गई। जब परिजनों ने आसपास पता किया तो कहीं पता नहीं चला। जिसके चलते परिजनों ने किशोरी की सहेलियों और रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला तो थकहार-कर थाने में शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कविता वंशकार उम्र 28 साल पति राकेश वंशकार ने शिकायत में बताया कि वह वंशकार मोहल्ला, रांझी की निवासी है। दरमियानी रात को वह अपने पति के साथ बाहर गई हुई थी, जब वापस आई तो उसकी बेटी घर से गायब थी। यहांवहां पता किया लेकिन कहीं उसकी बेटी का सुराग नहीं मिला। उसे शक है कि कोई अज्ञात उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गया है।

बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन में पुलिस की नजर
मामले की शिकायत होने के बाद मुस्तैद पुलिस किशोरी को खोजने लगातार प्रयासरत है। जिसके चलते शहर के बस स्टेंड, रेलवे स्टेशनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही किशोरी के मोहल्ले वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों के बयान लिए जा रहे है। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि किशोरी को ले जाने वाला कोई परिचित ही है। लिहाजा पुलिस हर एंगल से मामले की बारीकी से जाचं पड़ताल कर रही है।