नरसिहंपुर
कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशों के परिपालन में रोको- टोको अभियान के तहत जिले के 8 नगरीय निकायों में बगैर मास्क के घूमने वाले 267 व्यक्तियों पर 21 हजार 250 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 30 व्यक्तियों पर 2350 रूपये, गाडरवारा में 70 व्यक्तियों पर 7000 रूपये, करेली में 58 व्यक्तियों पर 5800 रूपये, गोटेगांव में 32 व्यक्तियों पर 1600 रूपये, तेंदूखेड़ा में 32 व्यक्तियों पर 1600 रूपये, चीचली में 6 व्यक्तियों पर 300 रूपये, सांईखेड़ा में 25 व्यक्तियों पर 1800 रूपये तथा नगर परिषद सालीचौका में 12 व्यक्तियों पर 600 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा 2 व्यक्तियों पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर 54 दुकानदारों पर लगाया 15200 रूपये का जुर्माना
जिले में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर 54 दुकानदारों पर 15200 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसमें नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 6 दुकानदारों पर 3 हजार रूपये, करेली में दो दुकानदारों पर 2 हजार रूपये, गोटेगांव में 15 दुकानदारों पर 3 हजार रूपये, तेंदूखेड़ा में 5 दुकानदारों पर एक हजार रूपये, चीचली में 4 दुकानदारों पर 400 रूपये, सांईखेड़ा में दो दुकानदारों पर 600 रूपये और सालीचौका में 20 दुकानदारों पर 5400 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
748 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण
जिले के 8 नगरीय निकायों में 748 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसमें नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 220, गाडरवारा में 100, करेली में 95, गोटेगांव में 90, तेंदूखेड़ा में 96, चीचली में 15, सांईखेड़ा में 120, सालीचौका में 12 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।