ग्वालियर में तीन साल में 27 बच्चियां को गोद लिया गया

ग्वालियर

ग्वालियर से अनाथ बच्चों को गोद लेने मप्र के जिलों से ज्यादा मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु के दंपती अधिक संख्या में आए। यूरोप के एक दंपती ने भी ग्वालियर से एक बच्ची को गोद लिया है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर का एक दंपती भी ग्वालियर से बच्चे को गोद ले चुका है।

महिला बाल विकास विभाग की निगरानी में दो संस्थाएं मातृछाया और बालाजी अनाथ बच्चों को रखने और गोद देने के लिए अधिकृत हैं। पिछले तीन साल में दोनों संस्थाओं से कुल 45 बच्चे गोद दिए गए हैं। इनमें 27 बच्चियां शामिल हैं। गोद लिए गए बच्चे 0 से 5 वर्ष तक के हैं।