निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ 280 मरीजों का परीक्षण

ग्वालियर। संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में श्री राम शरण हायर सेकेंडरी स्कूल बनवार में संचार युवा मंडल व मध्यप्रदेश अभियान परिषद एवं सिम्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग सिंह सिकरवार न्यूरो सर्जन डॉक्टर नीरज राजोरिया वह नेत्र सहायक युवराज सिंह ने 280 मरीजों का परीक्षण कर अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमें मोतियाबिंद के 27 मरीजों को चिन्हित कर आॅपरेशन हेतु हॉस्पिटल लाया गया शिविर में बनवार पूरा बनवार मऊच हिम्मतगढ़ बेरनी उर्वा पार आदि गांव के लोग उपस्थित थे ।

 इस अवसर पर शिविर में उपस्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी ईश्वर में आस्था रखने वाले समाज में समरसता का भाव जागृत रखकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करने वाले महान विचारक संत थे आज हम को उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण कर उस पर चलने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने बताया कि सिम्स हॉस्पिटल के द्वारा जो सेवा का कार्य किया जा रहा है वह ईश्वरीय कार्य है इसके लिए हॉस्पिटल की समस्त टीम बधाई की पात्र है ।