गणपति घाट में दुर्घटना के बाद 3 वाहनों में लगी आग, 2 लोगों के जिंदा जलने की आशंका

धार ।   धार जिले के गणपति घाट में शनिवार को सुबह एक ट्राला अनियंत्रित हो गया और उसने डिवाइडर तोड़कर चढ़ाई की ओर जा रहे दो वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें कार से भरे कंटेनर सहित अन्य एक वाहन में भी आग लग गई। साथ ही ट्राले में भी भीषण आग लग गई। प्राथमिक रूप से इसमें 2 लोगों के जीवित जलने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। अलबत्ता दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए धामनोद भेजा गया है। आग भीषण होने के कारण आसपास के क्षेत्र से भी दमकल बुलाए गए हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इधर इस हादसे में एक बस भी चपेट में आ गई थी। हालांकि बस में सवार यात्री सभी सुरक्षित रहे और बस वहां से रवाना भी हो गई। खरगोन और धार जिले की पुलिस बल मौके पर तैनात है, बचाव अभियान जारी है।

Exit mobile version